लातेहार: निदेशक पर्यटन अंजली यादव की अध्यक्षता में पर्यटक सूचना केंद्र नेतरहाट में नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त सचिव पर्यटन विभाग श्री मोईनुद्दीन खान ने नेतरहाट पर्यटन विकास प्राधिकार के संरचना, कार्य, अधिकार एवं कर्तव्य के बारे जानकारी दिया। उन्होंने कहा की इस प्राधिकार का उद्देश्य नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन स्थलों का विकास, संरक्षण, साफ -सफाई एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है।
बैठक में प्राधिकार के वित्तीय प्रबंधन, बजट, लेखा, अंकेक्षण इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में नेतरहाट के पर्यटनों स्थलों की साफ-सफाई एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन के द्वारा बताया गया कि साफ-सफाई के कार्य के लिए 20 सफाई कर्मी एवं 2 गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है। कचरा जमा करने के लिए भूमि चिन्हित कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है। सभी पर्यटन स्थलों में डस्टबिन रखा जाएगा नेतरहाट में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाया जाएगा। दोना -पत्तल, थैला इत्यादि के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके पश्चात निदेशक पर्यटन ने नेतरहाट महोत्सव के आयोजन के मद्देनज़र कोयल व्यू पॉइंट एवं लेक व्यू पॉइंट का निरीक्षण किया।
बैठक में उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी कुमार आशीष, वन प्रमंडल पदाधिकारी लोहरदगा अरविन्द कुमार, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ अमरेन डांग, अंचल अधिकारी महुआडांड़ संतोष बैठा, नोडल पदाधिकारी पर्यटन लातेहार संतोष भगत उपस्थित थे।