सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का करें पालन : एसएसपी
धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन और ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कया।
अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सड़क सुरक्षा के प्रति समाज के हर व्यक्ति को जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ रही है। सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए लोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
साथ ही कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति या व्यक्तियों के परिवार पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है। कभी-कभी देखा गया है कि सड़क दुर्घटना में परिवार का एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। इसलिए सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जाती है।
रैली के दौरान पुलिस उपाधिक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह ने भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात के नियमों की जानकारी दी।