रामगढ़: यदुवंशी परिवार मिलन समारोह का आयोजन कल रविवार को पतरातू डैम पर पंच बहिनी मंदिर, लबगा के समीप आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य सहित रामगढ़ जिला और पतरातू प्रखंड क्षेत्र में निवास करने वाले यदुवंशीय समाज के लोग शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने को लेकर शनिवार को आयोजन समिति यदुवंशी समाज पतरातू सह कोयलांचल क्षेत्र के द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई। कहा गया कि समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। समारोह में विकास और एकजुटता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर बात होगी और वरीय जनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
मौके पर गिरधारी गोप, वीरेन्द्र यादव, अमर यादव, संजय यादव, योगेन्द्र यादव, पवन यादव, बैजनाथ यादव, शिवकुमार यादव, प्रभात यादव, पंकज यादव , सुरेश यादव, महेन्द्र यादव, सुनील यादव, पवन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।