लातेहार : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा व आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा द्वारा सखी मंडल की दीदियों के बीच तिरंगा व स्मार पत्र का वितरण कर समाहरणालय सभागार से जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है l 13 अगस्त से 15 अगस्त की अवधि तक हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस अवधि में प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
इस दौरान जेएसएलपीएस डीपीएम सचिन साहू और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।