awareness vehicle launched under Road Safety Month

जामताड़ा:  समाहरणायल परिसर से सोमवार को उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी) के तहत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की सड़क सुरक्षा माह की तख्ती लगे गुब्बारे को हवा में छोड़ा।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा आज के परिप्रेक्ष्य में काफी अहम हो गया है। प्रायः लोग सड़क सुरक्षा के नियमों को अनदेखी करते हैं, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती है। उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें एवं चार पहिया वाहन में अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाएं। सड़क सुरक्षा को लेकर बनाए गए नियम वास्तव में लोगों के जान माल की रक्षा के लिए है, इसका अनुसरण करें। अपने घर के वैसे सदस्य जो नाबालिग हैं अथवा उनके पास वैध लाइसेंस नहीं हैं, उन्हें वाहन चलाने कदापि ना दें।

वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की ने बताया कि दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जन जागरूकता के उद्देश्य से पूरे जिला भर में प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस अलावा विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, बाइक रैली, स्वास्थ्य जांच शिविर, वाहन जांच, स्पेशल ड्राइव ओवरलोडिंग रोकने के लिए, काउंसलिंग, प्रभात फेरी, ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग स्पेशल ड्राइव, हिट एंड रन कंपेंसेशन के बारे में अवेयरनेस सहित अन्य बिंदुओं पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पथ प्रमंडल विभाग भी सम्मिलित होकर कार्य करेंगे।

इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा टीम के कर्मी तौसीफ जलीली, सतीश कुमार सिंह, माज आलम, विमलेश कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!