डॉ. अबेडकर के विचार हमेशा रहेंगे प्रेरणादायक: रामेश्वर मुंडा

रामगढ़: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को सौंदा ‘डी’ अंबेडकर भवन के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूदल कुमार और संचालन संजय यादव ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सौंदा ‘डी’ परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम और भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई।

अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी नतमस्तक हुए। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामेश्वर मुंडा ने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान दार्शनिक और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने दलित और शोषित वर्ग को सशक्त बनाने का काम किया। उन्होंने समाज में समानता और समरसता की नींव रखी। उनके विचार हमेशा लोगों के लिए प्रेरणादायक रहेंगे।

मौके पर सौंदा डी मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, एच.एन. यादव, दशरथ कुर्मी, नईम खान, शशि रंजन, विजय घांसी, शिवनाथ राम, जोखन राम, महेंद्र राम, विशुन राम, हीरावन, बीरबल, अमृत राम, राम किशुन, जग्गू घांसी, विजय पासवान, दिलीप जयसवाल, कालिका प्रसाद, अमृत राम, विजय राम, उमेश रजक, दशरथ सिंह, रविंद्र पासवान, मनोज सहित कई मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!