रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालनेवाले युवक को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के संदर्भ में बजरंग दल के पतरातू प्रखंड अध्यक्ष द्वारा 13 अप्रैल को भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
मामले का सत्यापन करते हुए पुलिस ने पतरातू थाना में दिनांक 13.04.2024 को कांड संख्या 97/24, भादवि 295 (A)/ 153 (A) सहित 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए भुरकुंडा पुलिस ने आरोपी रिजवान अहमद (41वर्ष) पिता अलाउद्दीन मंसूरी, शास्त्री चौक, भुरकुंडा निवासी को गिरफ्तार किया। साथ ही अभियुक्त द्वारा उपयोग में लाए गए Vivo -v19 फोन पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।