रामगढ़: सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक कार्यालय में रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। महाप्रबंधक अजय सिंह ने बाबा साहेब की पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। वहीं समारोह में उपस्थित अधिकारियों, यूनियन प्रतिनिधियों और कर्मचारियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी, बिरसा डी. शिवदास, स्टाफ ऑफिसर (ईएंडएम) अमरेन्द्र कुमार, परियोजना पदाधिकारी, हेंदेगीर/जीवनधारा रामेश्वर मुंडा, स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक एवं प्रशासनिक) अजय कुमार, कोलियरी मैनेजर बिरसा पी.के. सेनगुप्ता, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एन.के.सिंह, सीसीएल कल्याण समिति सदस्य सुखदेव प्रसाद, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य देवेंद्र सिंह सहित कई अन्य उपस्थित रहे।