संजय राम
बारियातू (लातेहार। प्रखंड अंतर्गत साल्वे पंचायत के उमवि करमाटांड़ का शौचालय, कार्यालय को क्षतिग्रस्त करते हुए मध्यान भोजन के लिए रखे चावल भी हाथियों की झुंड बीते रात चट कर गए। उमवि के प्रभारी प्रधानाचार्य गोवर्धन साहू ने बताया कि सुबह 06 बजे स्कूल पहुंचे तो देखे की बिद्यालय का शौचालय,बिद्यालय के कार्यालय क्षतिग्रस्त है। एक कमरे में रखे मध्यान भोजन के तीन बोडे चावल हाथियों की झुंड चट कर गए। साहू ने बिद्यालय में हाथियों द्वारा किये गए नुकसान की सूचना बीपीओ बीरेंद्र भगत को दिया। सूचना पाकर बीपीओ भगत बिद्यालय पहुंचे व हाथियों द्वारा हुए नुकसान की जांच किया। साथ ही कहा कि इसकी सूचना बीईईओ व जिले के अधिकारियों को दे दी जाएगी। प्रभारी प्रधानाचार्य साहू ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बिद्यालय का शौचालय,दरवाजे मरम्मत करवाने व मध्यान भोजन के लिए चावल की मांग किया है।इधर बिद्यालय के आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बीते रात लगभग एगारह बजे हाथियों का झुंड बिद्यालय पहुंचकर बिद्यालय शौचालय ,भवन को क्षतिग्रस्त कर दिए। किसी तरह हम सभी मिलकर हाथियों की झुंड को भगा पाए। रात भर ग्रामीण एकत्रित होकर किसी तरह जान बचाये है। वह विभाग की ओर से हाथियों की झुंड को पूरी तरह क्षेत्र से भगाया भी नही जा रहा है न ही हाथियों से बचने के लिए टॉर्च, मोबिल ,पटाखे सहित कोई सामग्री ही दी जाती है। हाथियों की झुंड से हुए नुकसान का मुआवजा भी उचित व समय से नही मिलता है। गौरतलब रहे कि पिछले चार वर्षों से हाथियों की झुंड ने फसल,मवेशी जानमाल का नुकसान पहुंचा रहे है।