बारियातू (लातेहार ) : जैक द्वारा आयोजित इंटर साइंस 2022 परीक्षा की घोषित परीक्षाफल में हर्ष राज ने 406 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बना। परियोजना प्लस टू उच्च बिद्यालय के छात्र हर्ष राज ने 406 अंक लाकर प्रखंड टॉपर, दीपू कुमार ने 392 अंक लाकर द्वितीय तथा शिव कुमार ने 387 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। हर्ष ने पढाई जारी रखते हुए डिफेंस क्षेत्र में अधिकारी बन देश की रक्षा करना चाहता है। दीपू आईआईटी कर रेलवे में लोकोपयलट बनना चाहता है। वंही शिव नीट की तैयारी कर डॉक्टर बन गांव में अपनी सेवा देना चाहता है। इधर बिद्यालय के सभी शिक्षकों ने सभी सफल छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए है। जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक 2022 की घोषित परीक्षाफल में ऋचा प्रियदर्शनी ने 470 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। मैट्रिक की परीक्षा में परियोजना प्लस टू उच्च बिद्यालय की ऋचा प्रियदर्शनी ने 94 प्रतिशत 470 अंक लाकर प्रखंड टॉपर प्रथम स्थान,स्तरोन्नत उच्च बिद्यालय के एक छात्र सुधांशु कुमार ने 93.2 प्रतिशत 466 अंक व डॉली कुमारी ने भी 93.2 प्रतिशत 466 अंक लाकर प्रखंड में द्वितीय तथा अंकित कुमार सिंह 92.8 प्रतिशत 464 अंक लाकर प्रखंड में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।