Barricading done in Railway Joda Pond of Barkakana regarding Chhath

साफ-सफाई में जुटे नगर परिषद कर्मी

रामगढ़: छठ महापर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिला के प्रमुख छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई की कवायद चल रही है। बरकाकाना के रेलवे जोड़ा तालाब छठ घाट पर मंगलवार को रामगढ़ नगर परिषद के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पानी में लोहे के पाइप लगाकर घाट की बैरिकेडिंग की। जिससे लोगों के गहरे पानी में जाने से बचाव हो सके।

सुपरवाइजर रौशन कुमार ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आज रेलवे जोड़ा तालाब छठ घाट पर बैरिकेडिंग की जा रही है। कार्य में 20-22 कर्मी लगे हुए हैं। बुधवार को घाट के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।

मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद सनियारो बारला, जमादार हनीफ आलम, गुलाम मुर्तजा सहित अन्य मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!