बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में निर्माण देव बाबा विश्वकर्मा पूजा पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष का रेलवे क्षेत्रों में बाबा विश्वकर्मा के एक दर्जन से अधिक प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रेलवे के रनिंग स्टाफ कर्मचारी संघ द्वारा बाबा चौक परिसर में बाबा विश्वकर्मा की भव्य पंडाल आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर स्थापित कर लोको रनिंग स्टाफ के चालक सहायक चालक द्वारा पूजा अर्चना किया गया इस अवसर पर रनिंग स्टाफ द्वारा प्रसाद का भी वितरण किया गया। रात्रि में रेलवे क्षेत्र में स्थापित सभी पूजा पंडालों में करुणा काल समाप्त होने के बाद भक्तों की काफी भीड़ भाड़ देखी गई रनिंग कर्मचारियों के चालक अजय कुमार यादव, गुरुप्रसाद, रंजीत कुमार सिंह राणा, ऋषि राज, एसके पाठक पीके सिंह समय सभी चालक एवं सहायक चालकों का सराहनीय योगदान रहा इसके अलावा रेलवे के आर ओ एच शेड, रेलवे विद्युत आपूर्ति केंद्र आई ओ डब्ल्यू पीडब्ल्यू आई रेलवे के प्रमुख संस्थानों में इसके अलावा रेलवे की प्रमुख संस्थानों में बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई वही बाजार स्थित विद्युत सब स्टेशन अंबेडकर चौक स्थित बस स्टैंड समेत अन्य गांवों में भी बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। वही विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर घरों दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में अलग-अलग तरीकों से बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। रविवार को जहां बाबा चौक में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया।