भुरकुंडा/रामगढ़। भदानीनगर ओपी अंतर्गत चोरघरा पंचायत के रंका टोला में बीती रात्रि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने शव को आपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजू उरांव पिता बाबूलाल उरांव (38 वर्ष) शनिवार की रात में काफी शराब पिये हुए था। रात को वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब घरवाले जगे तो देखा कि राजू उरांव कमरे से बाहर नहीं निकला है। जब परिजन कमरे के अंदर गए तो देखा कि राजू छत के लोहे की कुंडी में रस्सी के सहारे झूल रहा है। घटना के बाद आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुचे ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि मृतक किसान था और काफी शराब पीता था। पहली दृष्टया में शराब के नशे में ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था।