भुरकुंडा/रामगढ़ : भारतीय जनता पार्टी भुरकुंडा मंडल कमेटी ने सेवा पखवाडा कार्यक्रम के तहत रविवार को जवाहरनगर पंचायत के सामुदायिक भवन के आसपास साफ सफाई की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए अभियान जारी रखने की बात कही। बताया गया कि बरसात के दिनो में जमा कचरे से बीमारी फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा ने कहा कि देश मे कोरोना की लहर फिर से बढ़ रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है। अपने घर और आसपास के गली-मुहल्लों को भी साफ रखना है। मौके पर भुरकुंडा मंडल के सांसद प्रतिनिधि जगतार सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतन सिंह, कमल दूत उमेश राम, अशोक साव, गुदुन राम, रेवा यादव, गोपाल सिंह, गुरदेव सिंह, गबर सिंह, भजन सिंह, कौशल्या देवी, लक्ष्मी देवी, तनुजा कौर सहित कई मौजूद थे।