पाकुड़ : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार पार्क में शहीद पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में विधायक लिट़्टीपाड़ा दिनेश विलियम मरांडी औल उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर, पाकुड़ एसडीपीओ अजित कुमार विमल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी, जिला उपाध्यक्ष अशोक भगत, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद अमरजीत बलिहार की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि अमरजीत बलिहार उग्रवाद से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। अन्य पुलिस कर्मियों ने भी जान की बाजी लगा दी। इससे हमें सीख लेने की जरूरत है।
बताते चले कि 2 जुलाई 2013 को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार सहित उनके अंगरक्षक चंदन थापा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, मनोज हेंब्रम, राजीव कुमार शर्मा, संतोष मंडल भी शहीद हो गए थे। शहीद परिजनों को प्रत्येक वर्ष पुलिस प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाता है। इस बार भी शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।