Bharatiya Janata Party cultural cell meeting held in Hazaribagh

भाजपा के चुनावी अभियान से जुड़े कई कलाकार

हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक झंडा चौक स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, संस्कृत प्रदेश सहसंयोजक अमित गुप्ता, सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, लोकसभा प्रभारी शशि भूषण भगत, लोकसभा संयोजक टुन्नू गोप, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक यादव, अनिल मिश्रा, सुदेश चंद्रवंशी, केपी ओझा मौजूद रहे। 

बैठक के दौरान दीपक प्रकाश के द्वारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा बनाया गया चुनावी प्रचार गाना का लोकार्पण किया गया। वहीं बैठक से पूर्व अतिथियों का स्वागत माला अर्पण एवं भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

अवसर पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कलाकारों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हजारीबाग के लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के कामों को जन-जन तक पहुंचाना एवं अपनी कला से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार करने का दायित्व कलाकारों को दी गई है।

वहीं हजारीबाग लोकसभा के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा प्रदेश के द्वारा हजारीबाग के लिए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ गठन कर हजारीबाग के अच्छे-अच्छे कलाकारों को जोड़ने का बहुत ही सराहनीय कार्य प्रदेश के द्वारा किया गया है

बैठक में उपस्थित कलाकारों को जिला संयोजक सुबोध आकाश सिन्हा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कामों को जन-जन तक पहुचाने एवं कलाकारों को संस्कृत प्रकोष्ठ से जुड़ने की बात कही गई। इस दौरान हजारीबाग आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकिशोर सावंत ने कहा कि सभी कलाकार एक जुट होकर मनीष जायसवाल को सांसद भवन भेजने का काम करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे

बैठक का संचालन ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पाठक के द्वारा किया गया। मौके पर हजारीबाग जिला के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक बबलू सिन्हा नगर संयोजक शशिकांत उर्फ चुन्नू , सह संयोजक मनोज कुमार पुरी प्रवीण राठौर, बद्री राम, राजपाल नारायण, राजू वर्मा, अशोक कुमार, अखिलेश वर्मा, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद नियाज, सीमा गुप्ता, पंकज सिन्हा, पिंकी सिन्हा, ज्योतिष्ण देवी, अनिता कुमारी, सानिया कुमारी, रोहित कुमार, सुभाष सेनगुप्ता,सोनू, अभिजीत सहित कई कलाकार उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!