हजारीबाग: डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ‘ए’ के चार विद्यार्थियों ने जेईई मेंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। सफल विद्यार्थियों में आदित्य सिंह को 93.23 परसेंटाइल, अमन आनंद भारती को 91परसेंटाइल, अनुज कुमार रजक को 86 परसेंटाइल और सत्यम कुमार को 82 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।
सभी सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य मनप्रीय चटर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता इन बच्चों के कठिन परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोयलांचल में शिक्षा के क्षेत्र में हमारे विद्यालय का उल्लेखनीय योगदान है। भविष्य में विद्यार्थी और भी बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है जिसको अपना कर आप सभी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।