बड़कागांव: उरीमारी स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में सीसीएल उरीमारी परियोजना के प्रतिनिधित्व में होनेवाले अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन सीसीएल कर्मी सह एथलीट अजय कुमार के द्वारा किया गया। बताया गया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता आगामी 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

मौके पर मुख्य रूप से उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, जीवनधारा, सौंदा डी, हेंदेगीर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, उरीमारी मैनेजर पी के सेनगुप्ता, बिरसा मैनेजर राजेश प्रियदर्शी, सौंदा साइडिंग मैनेजर नरेश वर्मा, परियोजना अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) एमपी गुप्ता, परियोजना अभियंता (उत्खनन) गौतम कुमार, केदार राम, वरुण कुमार, संतोष कुमार, महादेव मांझी, विश्वनाथ मांझी, गणेश राम, चमन मुंडा, विनोद कुमार सिंह, नागेश्वर मिस्त्री, अजय कुमार, कुंजेश्वर मंडल, सुभाष चंद्र ओझा, सुधीर सिंह, शिवचरण करमाली, विजय राम, गुरजीत कुमार, शशि कुमार, शंभू नाथ सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!