… चढ़ गया भगवा रंग-रंग

• रामनवमी मैदान में भव्य झांकियों का हुआ जुटान

• महावीरी पताकाओं के साथ उमड़े हजारों राम भक्त

रामगढ़: प्रभु श्री राम का अवतरण दिवस रामनवमी बुधवार को भुरकुंडा में हर्षोल्लास से मनाई गई। भुरकुंडा रामनवमी मैदान में रामनवमी की झांकियों का जुटान हुआ। मैदान भगवा ध्वजों और हजारों की संख्या संख्या में पहुंचे रामभक्तों से पट गया। जय श्री राम के जयकारों और जगह-जगह बजते भक्ति गीतों से भुरकुंडा सहित आसपास का क्षेत्र गूंजायमान रहा। 

रामनवमी पर क्षेत्र की विभिन्न पूजा समितियों ने विशाल महावीरी पताकाओं और भव्य झांकियों के साथ जुलूस निकाला। जिसमें रामभक्त शस्त्र चालन का प्रदर्शन करते रामनवमी मैदान पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह समाजसेवियों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जुलूस में शामिल रामभक्तों के बीच पानी, शरबत, चना और गु़ड़ का वितरण किया गया। क्षेत्र के लादी, चिकोर, देवरिया, महुआटोला, लपंगा बस्ती, भुरकुंडा सहित अन्य जगहों से गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस का भुरकुंडा रामनवमी मैदान में जुटान हुआ। जहां श्री श्री रामनवमी पूजा मेला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न समितियों ने अपनी झांकियों और शस्त्र चालन कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, दर्शन गंझु, दिलीप दांगी, विजयंत कुमार, रामफल बेदिया, चमनलाल, प्रेम विश्वकर्मा, जगतार सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, संतन सिंह, जयंत तुरी,  प्रभाष दास सहित अन्य शामिल रहे। कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया गया।

Bhurkunda echoed with the chants of Jai Shri Ram, grand tableaux came out

अवसर पर निर्णायक कमेटी द्वारा बेहतरीन झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं पर्व के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस रही। जगह-जगह पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे। जबकि ड्रोन से हर गतिविधि की निगरानी की जाती रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री रामनवमी पूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज राम, संरक्षक टिकेश्वर महतो, शिवचरण महतो, महासचिव प्रदीप मांझी, कोषाध्यक्ष योगेश दांगी, सह कोषाध्यक्ष अमित साहू, उपाध्यक्ष मुकेश राउत, कैलाश प्रसाद, ब्यास पांडेय, राजेंद्र मुंडा, राणा प्रताप सिंह, सचिव विरेंद्र यादव, अजय साहू, लक्खी राणा, रंजीत गुप्ता, रितेश मिश्रा, इंद्रजीत छाबड़ा, रोहित सोनी, विनय सिंह चौहान, शंकर मांझी, फुलेश्वर मांझी सहित अन्य ने अहम योगदान दिया।

कार्यक्रम में चुने गये विजेताओं को किया सम्मानित

रामनवमी पर्व पर श्री श्री राम नवमी मेला समिति के निर्णायक मंडली द्वारा मेला में शामिल समितियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के चयनित किया गया। महावीरी ध्वज के लिए पहले स्थान पर चिकोर दूसरे स्थान पर पटेल नगर शीतला मंदिर, वहीं तीसरा स्थान पटेल नगर को मिला। वहीं मेला के दौरान अनुशासन में पहले स्थान पर लादी दूसरे स्थान पर कुरसे और तीसरा स्थान देवरिया को दिया गया । कला प्रदर्शन में प्रथम स्थान पर मतकमा, दूसरा स्थान कुरसे की दुर्गा वाहनी और तीसरे स्थान पर संकट मोचन मदिर भुरकुंडा रहा। आकर्षक झांकी में पहले स्थान पर महावीर मंडल लादी, दूसरे स्थान पर शिव नगर चिकोर और तीसरे स्थान पर अंबेडकर क्लब लादी रहा। विजेताओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!