रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस ने तड़ीपार घोषित अपराधी को ओपी क्षेत्र के बुधबाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में सीसीए वाद संख्या 78/23 में तड़ीपार( जिला बदर) घोषित अपराधी संजीत डोम उर्फ सुजीत राम चोरी छिपे बुधबाजार में रह रहा है और किसी जघन्य अपराध की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने सनहा दर्ज करते हुए एडीपीओ पतरातू वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बुधबाजार में संजीत को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पतरातू थाना कांड संख्या 57/24 दिनांक 09-03-2024, भादवि 188 और 25 सीसीए 2002 दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभियान में भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार सदलबल शामिल रहे।