खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के सारगेया में पुलिस ने अभियान चलाकर तकरीबन 105 किलो अवैध डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी खूंटी को मिली एएगुप्त सूचना के आधार पर अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान सारगेया में पुल के निकट एक बाइक पर चार बोरे अवैध रूप से लदा 105 किलो डोडा जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान हरेकृष्ण महतो (55वर्ष) टांगरटोली, बूंडू, रांची जिला निवासी के रूप में हुई।

अड़की थाना में आरोपी के विरुद्ध काण्ड संख्या- 28/2024 दिनांक 16/05/2024 धारा 15 (C)/22/25 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभियान में अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव सहित पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार और रोशन खाखा सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!