रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के शास्त्री चौक के निकट बिरसा चौक-पटेलनगर रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटेलनगर निवासी गोपाल तिवारी के 24 वर्षीय पुत्र सूरज तिवारी के रूप में हुई।

मृतक की फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार एलपी ट्रक JH 01 BH 4437 बिरसा चौक से पटेलनगर की ओर जा रहा था। इस दौरान शास्त्री चौक कुछ दूरी पर अपाचे बाइक JH 02 AZ 3653 पर सवार सूरज ने ट्रक को पीछे से ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान सामने एक ऑटो के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर ट्रक के नीचे आ गया।

दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल सूरज को स्थानीय लोगों आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय भुरकुंडा पहुंचाया। जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

By Admin

error: Content is protected !!