रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा मेन रोड पर गुरूद्वारा के निकट शुक्रवार को बाइक और लूना (मोपेड) की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जबकि लूना सवार बाल-बाल बच गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शाम तकरीबन सात बजे जयप्रकाश नगर खटाल निवासी अनिल यादव (21वर्ष)पिता अवधेश यादव अपनी स्पलेंडर बाइक बीआर 25 एफ 8891 पर जा रहा था। इस क्रम में सीएचपी जानेवाले रास्ते की ओर मुड़ते समय भुरकुंडा बाजार की ओर से आते लूना से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार अनिल यादव नीचे गिरकर घायल हो गया।

वहीं घटनास्थल के आसपास मौजूद लोग जुटने लगे। इस बीच लूना सवार वाहन लेकर भाग निकला। जबकि स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर भेज दिया है।

By Admin

error: Content is protected !!