रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पटेलनगर में गुरुवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया और भाग निकले।  मामले की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरु की।

घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर पंचायत के शिवनगर कॉलोनी निवासी सविता देवी पति शिवशंकर प्रसाद अपनी पड़ोसी के साथ भुरकुंडा हाई स्कूल मैदान के रास्ते बाजार जा रही थी।

इस क्रम में एक बाइक पर सवार दो उचक्के सविता देवी के गले से चेन झपटकर हाई स्कूल के रास्ते पटेलनगर की ओर भाग निकले। भुक्तभोगी सविता देवी ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो उचक्के पीछे से आए थे। सबकुछ इतनी जल्दी हुआ की कुछ समझने से पहले उचक्के भाग निकले।

इधर, घटना की जानकारी पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता सदलबल पहुंचे और भुक्तभोगी सविता देवी से जानकारी लेकरघटनास्थल और आसपास छानबीन की। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला गया। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

By Admin

error: Content is protected !!