16 मार्च को वज्रपात से किशोरी सुमन कुमारी की हुई थी मौत
अनगड़ा/रांंची: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर और भाजपा रांंची के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार सोमवार को बीसा पंचायत के बेती गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बीते 16 मार्च को वज्रपात की चपेट में आकर किशोरी सुमन कुमारी की हुई मौत पर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की
जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि संवेदक द्वारा जबरन बारिश के बीच ही नाबालिग सुमन कुमारी से मजदूरी कराया जा रहा था। संवेदक की लापरवाही से सुमन की मौत हुई है। इसलिए संवेदक के खिलाफ कानूनी कारवाई हो और सुमन के स्वजन को पांच लाख मुआवजा सहित परिवार के योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
इस अवसर पर अंजली लकड़ा, अजय भोगता कमलाकांत मुंडा, एतवा बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे।
