बढ़ती ठंड और शीतलहरी से बचाव जरूरी: ओपी प्रभारी 

रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत सौंदा ‘डी’ पंचायत भवन में शनिवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार, मुखिया उपेंद्र शर्मा, पंचायत सचिव खुशबू रानी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, उप मुखिया संजय भारती मौजूद रहे।

अवसर पर पंचायत के 30 जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को  कंबल दिया गया। इस दौरान भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड में विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। मुखिया उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पंचायत के अन्य जरुरतमंदों को भी जल्द ही कंबल उपलब्ध कराया जाएगा।

मौके पर वार्ड सदस्य सुबोध रजक, सीता देवी, संतोष शर्मा, संजय कुमार, विशुन राम, संजीत चौधरी, राजाराम शर्मा, अरविंद ओझा सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!