पश्चिमी सिंहभूम: मनोहरपुर प्रखंड सभागार में गुरुवार को सृजन फाउंडेशन और ट्रिकल अप इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से एम पॉवर परियोजना के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय इंटरफ़ेस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य 15 माइक्रो इंटरप्राइजेज ग्रुप के सदस्यों को झारखंड आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु उन्हें संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से परिचय करवाना था।
इस कार्यक्रम में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशाल गुप्ता (मनरेगा) ,बैंक ऑफ़ इंडिया मनोहरपुर के प्रबंधक, चिड़िया पंचायत मुखिया अल्बिना कांडुलना सीबीओ कर्मी अनीश नाग और एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ग्रुप) के सदस्यों ने उपस्थित प्रतिभागियों को अपने-अपने विभाग के माध्यम से दिए जाने वाले योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बाजार से जुड़ाव हेतु स्थानीय क्रेताओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था ताकि माइक्रो इंटरप्राइजेज ग्रुप अपने उत्पाद (सब्जी,अचार मुर्गी,बकरी एवं सुवर) को उचित मूल्य बेच सकें।
कार्यक्रम में 15 माइक्रो इंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रतिनिधि, स्मार्ट सखी, ट्रिकल ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी हिमांशु बेहरा, सृजन फाउंडेशन के सचिव पूजा, प्रखंड समन्वयक मनवेश दास, फील्ड कोऑर्डिनेटर भारती देवी, सलोनी तिग्गा और सीताराम उरांव उपस्थित थे।