रामगढ़: भुरकुंडा स्थित ए’ला एंग्लाइज स्कूल में शुक्रवार को ब्लूम ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कुल 294 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ओलंपियाड में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों से कई विषयों पर आधारित सवाल पूछे गए। बताया गया कि  प्रतियोगिता का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनवाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

अवसर पर प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि बच्चों के समय प्रबंधन बेहतर करने और उनकी मानसिक क्षमता बढ़ाने के दृष्टिकोण से विभिन्न प्रकार के ओलंपियाड का आयोजन किया जाता है।

ओलंपियाड के संबंध में इंचार्ज धर्मेश कुमार सोनी ने भी कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राएं समय-समय पर विभिन्न ओलंपियाड में भाग लेते हैं और विद्यालय का नाम रौशन करते हैं। बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने और उनके ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से ओलंपियाड का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षक सूरज देव सिंह, कंचन सोनी, अंजली सिंह, सुनील साहू, मिथिलेश बेदिया, अनुराग मद्धेशिया,मोहनलाल बेदिया सहित अन्य शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!