रामगढ़: बुध बाजार दोतल्ला पंचायत स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक मुखिया सत्यवंती देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 20 मई को होने वाली आम चुनाव में पंचायत के सभी बूथों (373 से 378 ) पर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। साथ ही मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, व्हीलचेयर सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से बी एलओ किरण सिंह, रंजू सिंह, प्रेमी सलोमी तिर्की, एलिजाबेथ डोडराय, सोफिया कुजूर, रानी शर्मा, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार महतो, प्रधानाध्यापक रवीश कुमार, शिक्षिका अनीता तिवारी, सीमा देवी, रेखा देवी, सईदा खातून, तिलोत्मा तिवारी, शकुंतला देवी, राजो देवी सहित अन्य मौजूद थे।