रामगढ़: पतरातू प्रखंड के सौंदा डी पंचायत में शनिवार को बूथ अवेयरनेस ग्रुप और मतदाता जागरूकता को लेकर सौंदा डी उच्च विद्यालय में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सौंदा ‘डी’ मुखिया उपेंद्र शर्मा शर्मा ने की। बैठक में बूथ संख्या 300, 301, 302, 303,304 के बीएलओ की अगुवाई में अवेयरनेस ग्रुप का गठन किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा हुई।
वहीं बैठक के दौरान 85 वर्ष की उम्र से अधिक और शारिरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को वाहन उपलब्ध कराते हुए मतदान कराने, मृत लोगों और अन्यत्र चले गये लोगों का मतदाता सूची से नाम हटाने, 18 वर्ष से उपर के लोगों का मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, पंचायत सचिव खुशबू रानी, वार्ड सदस्य सीता देवी, बीएलओ सुनीति कुमारी, सरिता कुमारी, गीता देवी, मुन्नी देवी, पूनम देवी, एएनएम पूनम देवी, सहिया पूजा देवी, उच्च विद्यालय सौंदा डी के प्रधानाध्यापक अनुज कमार खत्री, मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक मटुक राम, सहित अन्य मौजूद थे।