रांची: बुढ़मू पुलिस ने एक कांड में फरार चल रहे दो प्राथमिकी अभियुक्त अनीस अंसारी और दिवाकर गंझू के घर पर सोमवार को मुनादी करते हुए न्यायलय द्वारा जारी इश्तिहार चिपकाया। इस दौरान बुढ़मू थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार और बड़कागांव थाना के सहायक अवर निरीक्षक दीपक रोशन लकड़ा सदलबल शामिल रहे।

बताया गया कि बुढ़मू थाना में दर्ज कांड संख्या 36/27 दिनांक 17.06.24 धारा 384/387/120 (बी) भादवि, 25(1बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट और 17 एलएलए के प्राथमिक अभियुक्त अनीस अंसारी उर्फ अविनाश पिता उस्मान अंसारी निवासी मतवे, बुढ़मू थाना और दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी पिता भादो गंझू निवासी देवगढ़, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग मामले में फरार चल रहे हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!