चोरी गये रूपए और गहने बरामद
रामगढ़: थाना अन्तर्गत शहर के ‘द वेब्स रेस्टोरेंट’ के मालिक संजीव कुमार चड्डा के घर में चोरी करनेवाले उनके स्टाफ आकाश धानक को रामगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी के रूपये और जेवरात बरामद किए गए हैं।
इस संबंध में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि व्यवसायी संजीव कुमार चड्ढा के स्टाफ आकाश धनक ने घर का अलमीरा तोड़ कर नगद करीब 20 लाख रूपया एवं सोने, चांदी, हीरे के जेवारात की चोरी की थी। इस में रामगढ़ थाना कांड संख्या 370/2024, दिनांक 30.11.2024, धारा-341 (4) / 305 (ए) बीएनएस दर्ज किया गया था।
कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार के द्वारा कांड के उदभेदन एवं चोरी गए नकदी एवं जेवरात की बरामदगी हेतू रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज का गहण अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि नामजद प्राथमिकी अभियुक्त आकाश धनक के द्वारा मुंह में मास्क लगा कर दूसरे घर के छत के माध्यम से संजीव के घर में घुसकर अलमीरा तोड़कर जेवरात एवं नगदी की चोरी कर ली और चोरी करने के उपरांत उसी रास्ते से भाग गया।
गठित टीम को तत्वरित अनुसंधान हेतू राज्य से बाहर जिला-सागर, मध्य प्रदेश भेजा गया। जहां सागर जिला के स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्राथमिकी अभियुक्त आकाश धानक (27 वर्ष) पिता संतोष उर्फ रघु धानक, ग्राम मछरिआई, संत कबीर वार्ड नंबर-37, थाना-मोतीनगर, जिला-सागर (मध्य प्रदेश) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर कांड में चोरी गई नगदी में से कुल 14,31,120/ रूपया और जेवरात को बरामद किया गया है।अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश से रामगढ़ लाकर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छापामारी दल में एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पुअनि सुमंत कुमार राय, पुअनि उपेन्द्र कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी रवि शंकर कुमार, आरक्षी बसंत यादव और आरक्षी अर्जुन पासवान शामिल थे।