रामगढ़: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक 
शशि प्रकाश झा ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल रामगढ़ और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पतरातू का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आभा आईडी के तहत शतप्रतिशत ओपीडी जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण के क्रम में आम लोगों को टोकन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए उन्होंने ब्लड बैंक के कार्यों मे रेड क्रॉस सोसाइटी का सहयोग लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने एनपीएनसीडी Day Care Chemotherapy वार्ड, डायलिसिस केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होने दो-तीन ओपीडी को पुराने बिल्डिंग से संचालित करने का निर्देश दिया ।अवसर पर उन्होने कहा कि प्रचार प्रसार के साथ राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का पूर्णरुपेण प्रदर्शन किया जाए।

 निरीक्षण दल में राज्य वित प्रबन्धक महर्षि रमन, प्रोक्रूएमेंट परामर्शी संतोष कुमार, वित परामर्शी एनसीडी कोषांग नगेंद्र कुमार यादव समेत सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, एसीएमओ डॉ नवल कुमार, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ. तूलिका रानी, डीएस हरेन चंद्र महतो, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई और अस्पताल प्रबंधन के सभी कर्मी उपस्थित थे ।

By Admin

error: Content is protected !!