रांंची: सेंट मैरी कैथेड्रल में बुधवार को पहले आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ। उन्हें कैथेड्रल में मदर टेरेसा की प्रतिमा के निकट दफनाया गया।इससे पूर्व झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार में कई बिशप, सिस्टर्स सहित कई शामिल हुए।
बताते चलें कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो का निधन बीते चार अक्टूबर को मांडर के लीवंस अस्पताल में हो गया था। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी।
इधर, मंगलवार को मांडर से शवयात्रा निकाल उनके पार्थिव शरीर को 33 किलोमीटर दूर रांंची लाया गया था। शवयात्रा में हजारों की संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल थे।