अधिकारियों के साथ की चर्चा, उत्पादन बढ़ाने का दिया निर्देश 

रामगढ़: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने शनिवार को रजरप्पा क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होंने रजरप्पा ओपन कास्ट माइंस का निरीक्षण किया। इस दौरान  महाप्रबंधक रजरप्पा क्षेत्र राजीव सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर रजरप्पा प्रोजेक्ट लल्लन कुमार राय, प्रोजेक्ट ऑफिसर, रजरप्पा वाशरी उमेश कुमार, स्टॉफ अधिकारी (खनन) गौतम नाथ, एरिया सर्वे ऑफिसर पबित्रो मुखर्जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

इससे पूर्व सीएमडी निलेंदु कुमार के आगमन पर महाप्रबंधक राजीव सिंह ने  स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने उत्पादकता बढ़ाने हेतु  विभिन्न तकनीकी और प्रबंधकीय उपायों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को वर्षांत समीप होने के मद्देनज़र उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने हेतु तेजी और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

अवसर पर सीएमडी ने कहा कि रजरप्पा क्षेत्र सीसीएल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। यहां उत्पादन में वृद्धि से कंपनी के वार्षिक प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सुरक्षा मानकों के पालन, खदान संचालन की दक्षता, मशीनरी की सतत उपलब्धता तथा पर्यावरणीय संतुलन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।

वहीं अपने दौरे के क्रम में निलेंदु कुमार सिंह ने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्ता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की और माता का आशीर्वाद लिया।

By Admin

error: Content is protected !!