रामगढ़: सीएमपीएफ में घोटाले और ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (बीएमएस) ने सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिनाथ महतो एवं संचालन सचिव शम्भू प्रसाद सिंह ने किया।

सभा को राम विनय त्रिपाठी, श्रीकांत गुप्ता, सुधीर सिंह, ललन प्रसाद, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी नारायण, नौशाद सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। धरने के पश्चात महाप्रबंधक के माध्यम से इन घोटालों की सीबीआई जांच हेतू कोयला मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन को अमला पदाधिकारी कार्मिक अजय कुमार व सुरक्षा अधिकारी एन के सिंह ने लिया।

मौके पर मुख्य रूप से राम विनय त्रिपाठी, शंभू प्रसाद सिंह, श्रीकांत गुप्ता, सुधीर कुमार, कामेश्वर मेहता, नौशाद आलम, निर्मल महतो, बुधवा मुंडा, अजय कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार पासवान, सत्यनारायण प्रसाद, दशाराम मांझी, सचिन मुंडा, दिनेश मुंडा, संतोष कुमार, जगमोहन बेदिया, अर्जुन भर, गंगा भुईयां, सुरेंद्र यादव, सुरेश राम, लखन प्रसाद, सुनीता कुमारी टेटे, मानती कुमारी, केडी शर्मा, चंद्रशेखर प्रसाद, ललन कुमार, भोला महतो, घनश्याम कुमार, ललकु करमाली, राहुल रॉय, भवानी शंकर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!