किसान धान बिचौलियों को ना देकर पैक्स को ही बेचें : मनीष जायसवाल
हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में प्रखंड क्षेत्र में चार धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया।
सर्वप्रथम उन्होंने कटकमसांडी के बसंतपुर मोड़ पर जेएसएलपीएस के पीजी ग्रुप के नए बलबल कुण्ड फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस केंद्र में जहां किसान अपने धान को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बेच सकेंगे वहीं यहां खाद, बीज और दवाइयां भी उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा। वहीं कटकमसांडी और कटकमदाग के नोडल बाझा पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बांझिया मोड पर कारीवासन के ग्रामीणों की समस्या से रूबरू भी हुए और उनके समस्या के यथासीघ्र निदान का भरोसा जताया ।
यहां से विधायक रेबर पहुंचे। जहां उन्होंने रेबर पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। फिर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इसके साथ ही आराभुसाई पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का भी फीता काटकर उद्घाटन किया ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की वर्तमान वर्ष धान की उपज अच्छी हुई है और बिचौलिए किसानों से धन औने-पौने दाम में खरीद रहें हैं, जिससे किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में पैक्स सरकार द्वारा निर्धारित दर 2300 रुपया प्रति क्विंटल धान की खरीददारी करेगा और किसानों को इससे काफी लाभ मिलेगा ।