रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सीसीएल कॉलोनी में शुक्रवार की शाम एक सीसीएलकर्मी ने अपने क्वार्टर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश कुमार मिश्रा (लगभग 45 वर्ष) सीसीएल के केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में कार्यरत थे। वे सीसीएल कॉलोनी के बैंक मुहल्ला में क्वार्टर संख्या 1बी/5 में पत्नी संतोषी मिश्रा और दो बेटे के साथ रहते थे। बड़ा बेटा फिलहाल बाहर पढ़ाई करने गया है। जबकि छोटा बेटा डीएवी बरकाकाना में सातवीं कक्षा में पढ़ता है।
बताया जाता है कि राजेश कुमार शुक्रवार को ड्यूटी से शाम को घर लौटे थे। इस दौरान उनकी पत्नी संतोषी मिश्रा और छोटा पुत्र घर से बाहर गये हुए थे। वापस लौटने पर संतोषी मिश्रा ने घर का दरवाजा खुला पाया। अंदर जाने पर उन्होंने पति राजेश के शव को बेडरूम में पंखे के एंगल पर रस्सी के सहारे झूलते देखा। उनकी चीख-पुकार सुन पास पड़ोस के लोग उनके क्वार्टर पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
मामले की जानकारी पर बरकाकाना ओपी पुलिस मृतक के आवास पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव पंखे के एंगल से नायलॉन की रस्सी से लटका पाया। वहीं बगल में पलंग के उपर दो कुर्सियां भी पाई गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में ले लिया है। शव शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इधर, मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस जांच -पड़ताल में जुटी हुई है।