● कोर्ट के आदेश पर हर माह पत्नी को देना था 5000 रुपये
● फैसले से नाराज पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या

रांची : बीते 19 जून को चान्हो थाना क्षेत्र मेंं प्लास्टिक के बोरे में बरामद महिला के शव के मामले का पुुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। चान्हो पुलिस ने मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बोरे में मिली लाश  मांडर थानाक्षेत्र के गढ़मी निवासी निकोलस टोप्पो की पत्नी इंजरेन टोप्पो की थी। 19 जून को शव मिलने के बाद चान्हो पुलिस ने छानबीन करते हुए पति निकोलस टोप्पो को पकड़ लिया। अपने स्वीकारोक्ति बयान में निकोलस टोप्पो ने हत्या की बात कबूल की है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि फैमिली कोर्ट में दोनों पति-पत्नी का विवाद चल रहा था। जिसपर कोर्ट ने निकोलस को इंजरेन के जीवन यापन के लिए हर मांह 5000₹ देने का आदेश दिया था। जिससे तनाव में आकर निकोलस ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके कपड़े उतारकर जला दिया और मोबाइल को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद नग्न शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर डोम्बाटोली के समीप पुल से नीचे फेंक दिया। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने साइकिल और जले हुए कपड़े और मोबाईल के टुकड़े बरामद कर लिये हैं।

By Admin

error: Content is protected !!