चतरा: लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने चतरा कॉलेज चतरा का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी रजवंती कुमारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव समेत अन्य कोषांग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने चतरा कॉलेज चतरा में बज्र गृह, मत पत्र गणना कक्ष सहित परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज भवन में मरम्मति की आवश्यकता है या सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई और आवश्यकता है तो इसे जल्द से जल्द संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए दुरूस्त कराएं। साथ ही उन्होंने शौचालय, पेजयल, विद्युत, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी का अधिष्ठापन समेत कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
