बड़कागांव: खतियानी रैयत परिवार के नेतृत्व में उरीमारी प्रेमनगर में चेक डैम गहरीकरण का कार्य शुरू करवाया गया। खतियानी रैयत परिवार द्वारा सीसीएल प्रबंधन से चेक डैम गहरीकरण की मांग की गई थी। जिस पर प्रबंधन द्वारा पहल करते हुए चेकडैम निर्माण कार्य हेतु मशीन उपलब्ध कराया गया।
मौके पर संरक्षक दसई मांझी ने कहा कि चेकडैम का कार्य होने से प्रेमनगर, रोड साइड एवं उरीमारी बस्ती के सैकड़ों ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। सचिव कार्तिक मांझी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने हम ग्रामीणों को भावना को समझा एवं जल संकट को देखते हुए चेक डैम गहरीकरण का कार्य के लिए पहल की गई।
चहारदीवारी निर्माण पर जताया सीसीएल प्रबंधन का आभार
वहीं आदिवासी छात्र संघ कार्यालय उरीमारी में खतियानी रैयत परिवार ने रविवार को बैठक की। जिसकी अध्यक्षता खतियानी रैयत परिवार के अध्यक्ष शनिचर मांझी ने किया। बैठक में हेसाबेड़ा सरना स्थल की चाहरदीवारी का कार्य सीसीएल प्रबंधन द्वारा शुरू करने पर खतियानी रैयत परिवार के द्वारा प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान खतियानी रैयत परिवार के संरक्षक दसई मांझी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से खतियानी रैयत परिवार की ओर से हेसाबेड़ा सरना स्थल की चाहरदीवारी की मांग की गई थी। सीसीएल प्रबंधन के सार्थक पहल से उक्त मांग को पूरा किया गया। इससे हेसाबेड़ा, पिंडरा, रोहनगोड़ा टोला के आदिवासी ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। हमें उम्मीद है कि संवेदक द्वारा अच्छी गुणवत्ता से चाहरदीवारी निर्माण कराई जाएगी। अध्यक्ष शनिचर मांझी ने कहा कि खतियानी रैयत परिवार के प्रतिनिधि मंडल सरना स्थल चाहरदीवारी निर्माण कार्य की निगरानी करेगी ताकि संवेदक प्राक्कलन के आधार पर मजबूती टिकाऊ कार्य हो सके। ऐसा नहीं करने पर संवेदक का विरोध किया जाएगा।
यह भी पढें-झारखंड में मॉनसून 17 जून तक दे सकता है दस्तक
बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक दसई मांझी, अध्यक्ष शनिचर मांझी, सचिव कार्तिक मांझी, सुखू मांझी, खेपन मांझी, सुरेश मुर्मू, तालो हंसदा, पुरन टुडू, मनोज सिंह, सत्यनारायण बेदिया, रामलाल बेदिया, सुबितराम किस्कू, सिकंदर सोरेन, सहदेव मुर्मू, विनोद सोरेन, राजा हेम्ब्रोम, जीतू मुर्मू, अनिल मुर्मू, राजेश कुमार, राजा किस्कू सहित कई लोग मौजूद थे।