रामगढ़: रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य विद्युत अभियंता प्रसेनजीत चक्रवर्ती सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पतरातू पहुंचे। जहां उन्होंने पतरातू डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लिफ्टिंग जैक, क्रेन, इलेक्ट्रिक लोको पावर में उपयोग होनेवाले उपकरणों के संबंध में जानकारी ली। वहीं निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक लोको शेड का भी जायजा लिया। शेड में वायरिंग का उन्होंने बारिकी से अवलोकन भी किया। अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों सेफ्टी के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेफ्टी की अनदेखी से दुर्घटना हो सकती है। इसलिए काम के दौरान पूरी सावधानी और सजगता बेहद जरूरी है।
निरीक्षण के क्रम में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा-2 के सचिव अजीत कुमार ने प्रोसेनजीत चक्रवर्ती को बतलाया कि सेफ्टी के नजरिये से शेड की स्थिति ठीक नहीं है। शेड का फ्लोर बहुत ख़राब है, शेड में लगे एग्जॉस्ट फैन खराब हैं, शेड के छत की शीट आंधी के कारण उड़ गया है, जिससे बारिश होते ही शेड के अंदर काफी पानी आ जाता है। जिसकी वजह से कर्मचारियों को काम करने में काफी परेशानी होती है।
निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ओंकार शरण सिंह, मंडल यांत्रिक अभियंता सुधांशु मलिक, मंडल विद्युत अभियंता अमित कुमार, एम एम अंसारी, सहायक यांत्रिक अभियंता एस बी सिन्हा, एनके रॉय, विवेक कुमार, आरआर सिंह, बीके सक्सेना, संतोष कुमार गुप्ता, सनोज कुमार रॉय, अजीत कुमार,ओमकार चौधरी सहित शेड के कर्मचारी मौजूद थे।