लोहरदगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा में मंगलवार को 133 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अवसर पर लाभुकों के बीच 132 करोड़ की परिसंपत्ति भी बांटी गई। लोहरदगा के चीरी (कुडू) में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने लोहरदगा को 21 योजनाओं की सौगात दी।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यवासियों के द्वार तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का यह लगातार तीसरा साल है। यह आदिवासी और मूलवासी की सरकार है। सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने योजनाओं को ठप रखा था। पिछली सरकारों ने जो काम नहीं किया, वह हमारी सरकार कर रही है। सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। सरकार आम जनता के बीच जाकर योजनाओं का लाभ दे रही है। अबुआ आवास योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है। राज्य के युवाओं को बेहतर शिक्षा, रोजगार और नौकरी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में सूबे के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बंधु तिर्की, सुखदेव भगत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!