पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर दर्ज की प्राथमिकी

विधायक अंबा प्रसाद का आरोप – किया गया था आमंत्रित, अखाड़ा कमेटी में शामिल आजसू के लोगों ने की गुंडागर्दी। अखाड़ा कमेटी के हरि रत्नम का आरोप- आचार संहिता का करना था पालन, विधायक बिना आमंत्रण पहुंची, बॉडीगार्ड ने माइक छीना। 

खबर सेल

रामगढ़: रामनवमी के पावन अवसर पर घुटुवा का मैदान बुधवार की शाम राजनीति के दंगल में तब्दील हो गया। रात तकरीबन 08:30 बजे विधायक अंबा प्रसाद के मंचासीन होने के बाद विधायक समर्थकों और अखाड़ा समिति के लोगों के बीच माइक छीनाझपटी से शुरू हुआ विवाद आगे धक्का-मुक्की में तब्दील हो गया। मामले को लेकर रात लगभग 11:00 बजे तक बरकाकाना ओपी में गहमागहमी बनी रही। दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस को आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Clash between Ram Navami Akhara Committee and MLA supporters in Barkakana,
विवाद से पूर्व मंचासीन विधायक अंबा प्रसाद

मामले के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रामनवमी अखाड़ा समिति ने हर वर्ष की भांति घुटुवा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया था। जहां लगभग छह गांव के जुलूस का जुटान हुआ। झांकियों के साथ लोग शस्त्र चालन का प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच अंबा प्रसाद अपने समर्थकों और अंगरक्षकों के साथ मंच पर पहुंची। उनका स्वागत करते हुए उन्हें मंचासीन कराया गया। आगे कार्यक्रम जारी रहा। इस बीच विधायक मंच से लोगों को संबोधित करना चाह रही थी। माइक के लिए उन्होंने समर्थकों को कई बार इशारा भी किया। विलंब होने पर विधायक के एक समर्थक जय प्रकाश सिंह ने मंच संचालन कर रहे लव श्रीवास्तव से माइक छीन लिया। जिसपर विवाद बढ़ गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालांकि विधायक समर्थकों का कहना है कि कमेटी के लोगों ने माइक दिया था और कमेटी में शामिल विपक्षी दलों से संबंधित कुछेक लोगों ने माइक वापस छीनते हुए विवाद शुरू कर दिया।

बहरहाल, पुलिस ने बीचबचाव करते हुए मामला शांत कराया। मामले को लेकर विधायक अंबा प्रसाद समर्थकों के बरकाकाना ओपी पहुंची। जहां उनके समर्थक जय प्रकाश सिंह की ओर से ओपी में आवेदन दिया गया। वहीं रामनवमी अखाड़ा समिति के हरि रत्नम ने भी बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने गुरुवार को आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज किया है। बहरहाल, इससे पूर्व 2018 में रामनवमी पर भुरकुंडा रामनवमी मैदान में विधायक अंबा प्रसाद से जुड़ा ठीक इसी प्रकार का मामला प्रकाश में आया था।

पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज की प्राथमिकी

मामले को लेकर विधायक समर्थक जय प्रकाश सिंह ने बरकाकाना ओपी में हरि रत्नम, कुश श्रीवास्तव और सुदर्शन महतो के विरुद्ध आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आशीर्वचन के लिए विधायक अंबा प्रसाद को कमेटी की ओर माइक दिया गया था।  विपक्षी दल के कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए उन्होंने माइक छीन लिया। बीच बचाव के क्रम में उन्होंने मेरे साथ और विधायक के सभी अंगरक्षकों के धक्का मुक्की की। जिसमें वे लोग घायल हुए हैं। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों का हथियार लूटने का भी प्रयास किया गया।  वह़ी दूसरी ओर अखाडा़ समिति के हरि रत्नम ने आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि आचार संहिता लागू होने के कारण कमेटी शांतिपूर्वक आयोजन संपन्न करा रही थी। विधायक अंबा प्रसाद बिना आमंत्रण कार्यक्रम में पहुंच गई। जिन्हें सम्मान पूर्वक बैठाया भी गया। विधायक बार-बार संबोधन के लिए माइक मांग रही थी। आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए समिति के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आखिर विधायक नहीं मानी और बॉडीगार्ड को भेज कर कार्यक्रम संचालक से माइक जबरन छीनवा लिया। बल प्रयोग बॉडीगार्ड की ओर से किया गया। जिससे लोग आहत होकर भड़क गए। गहमागहमी हुई लेकिन मारपीट नहीं की गई है। हम लोगों ने ही सभी को शांत कराया और इसके बाद विधायक सबका अभिवादन करते हुए कार्यक्रम स्थल से चली गईं। घटना की जानकारी देने जब हम लोग बरकाकाना ओपी पहुंचे तो वहां विधायक और उनके समर्थक वहां मौजूद थे। जहां उन्होंने खुलेआम हम लोगों को जान से मारने की धमकी दी। विधायक के एक समर्थक लियाकत अंसारी ने पुलिस पदाधिकारी के सामने भी अभद्र गालियां दी और दुर्व्यवहार किया।

कमेटी में शामिल आजसू के लोगों ने की गुंडागर्दी : अंबा प्रसाद

मामले पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने के लिए इंविटेशन मिला था। जुलूस में शामिल होते हुए मैं अखाड़ा के मंच पर पहुंची। जहां कमेटी में शामिल आजसू के लोग नहीं चाह रहे थे कि मैं जनता को संबोधित करूं और शुभकामनाएं दे सकूं। कमेटी में मेरे परिचित लोग भी थे। हमारे एक कार्यकर्ता ने मेरे लिए माइक लिया जिसपर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। ये लोग रामभक्त नहीं हैं, बल्कि रावण रूपी हैं, जो कि गुंडागर्दी कर रहे है। ये लोग मेरे और मेरी जनता के बीच कभी नहीं आ सकते। 

विवाद पर क्या कहते हैं कमेटी के सदस्य

अखाड़ा कमेटी के हरि रत्नम का कहना है कि घुटुवा मैदान में 40-42 साल से यहां रामनवमी पर कार्यक्रम होता आ रहा है। सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर शांति और सौहार्द से आयोजन को सफल बनाते है।  यहां तक कि इतने वर्षों में कभी किसी दल विशेष के नेता को मुख्य अतिथि के तौर पर भी आमंत्रित नहीं किया गया। इधर, आचार संहिता का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा था। इस बीच विधायक अचानक बिना आमंत्रण मंच पर पहुंच गई। उन्हें सम्मानपूर्वक मंचासीन कराया गया। लेकिन उनकी मंशा माइक से संबोधित करने की थी। आचार संहिता को लेकर कमेटी के लोग कश्मकश में थे। उनके समर्थक ने मंच संचालन करते लव श्रीवास्तव से बलपूर्वक माइक छीन लिया। जिसका विरोध किया गया। 

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!