राज्य में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित

भीषण गर्मी और लू के कारण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया आदेश

रांची:  राज्य में भीषण गर्मी और लू के प्रतिकूल प्रभाव की संभावना के मद्देनजर केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग झारखंड सरकार ने इस संबंध में सोमवार कोआदेश जारी करते हुए कई दिशा-निर्देश दिया है।

आदेश के अनुसार राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएँ अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती है। जबकि सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। साथ ही शिक्षकों/शिक्षकेत्तर कर्मियों को देय ग्रीष्मावकाश हेतु अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा।

विभाग ने निर्देशित किया है कि शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी प्रतिदिन विद्यालय की निर्धारित अवधि में विद्यालय में उपस्थित होंगे। कक्षा 1 से 7 तक के वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परीक्षाफल प्रकाशन, रिर्पोट कार्ड की तैयारी, छात्रवार विद्यार्थियों के प्राप्तांक को ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाईन प्रविष्टि करने का कार्य पूर्ण करेंगे।

इसके साथ ही यू-डाईस प्लस में विद्यार्थियों के आंकड़ों की शत्-प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करेंगे। वहीं विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की Cataloging करते हुए इसे संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय के सभी प्रकार के पंजी, बैंक पासबुक, कैशबुक का अद्यतन संधारण करेंगे। शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन का कार्य करेंगे। शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए कक्षावार एवं विषयवार पाठ्य योजना तथा संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण करेंगे। सभी शिक्षक अपने क्षमता निर्माण हेतु J-Guruji Application में स्वयं को पंजीकृत कराते हुए उस पर उपलब्ध Video Contents का अवलोकन करेंगे

By Admin

error: Content is protected !!