बड़कागांव : कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई। जिससे बारिश के मौसम होने की वजह से महामारी नहीं फैले तथा कीड़े-मकौड़े पनप ना सके।
कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो के मार्गदर्शन में चलाया गया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अपने आस-पड़ोस को हमेशा साफ रखने का निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो, पूर्व प्राचार्य ज्योति जलधर, प्रोफेसर निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर ललिता कुमारी, लाइब्रेरियन नागेश्वर महतो प्रोफेसर पवन कुमार एवं स्वयंसेवकों में संदीप कुमार, बब्लू कुमार, ललिता कुमारी, अफसाना प्रवीण, सचिन, कविता, गुनगुन, नीतू, दीपिका, प्रियंका, गौतम कुमार, विशेश्वर, सत्यम सीमा, अंजली कुमारी सहित कई लोगों को सराहनीय योगदान रहा।