•स्वास्थ्य विभाग के तैयारियों की समीक्षा की
रांंची : कोरोना संक्रमण की आशंका को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमें उन्होंने व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक के दौरान अस्पतालों में बेड की स्थिति, ऑक्सीजन आपूर्ति, कोविड-टेस्ट सहित अन्य चीजों पर गंभीरता से चर्चा हुई।बैठक में मुख्य सचिव सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोरोना की बढ़ती संभावनाओं पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि फिलहाल झारखंड में सिर्फ एक मरीज है। लोगों को भयभीत होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। किसी भी संभावित परिस्थिति के लिए झारखंड सरकार तैयार है। हम पूरी तरह से अलर्ट है।
यह भी पढ़ें-Jharkhand : अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य से मन को लुभाती है ‘पतरातू वैली’

