नौ अप्रैल को कलशयात्रा के साथ महायज्ञ होगा आरंभ • 15 को पूर्णाहुति • 16 को भंडारा
रामगढ़: भुरकुंडा छठ मंदिर के प्रांगण में रविवार को श्री श्री सूर्य षष्ठी महायज्ञ कमेटी की बैठक संजीत कुमार की अध्यक्षता और संजय वर्मा के संचालन में हुई। बैठक में महायज्ञ की तिथि की घोषणा के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
महायज्ञ को लेकर आगामी तीन मार्च को भूमिपूजन और ध्वजारोहण किया जाएगा। नौ अप्रत्यक्ष को कलशयात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं 10 अप्रैल को पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश, 11 अप्रैल को वेदी पूजन, यज्ञेश्वर आव्हान और प्रतिष्ठा, 12 अप्रैल को अरणीमन्थन, अग्नि स्थापना, होमारम्भ और 15 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ संपन्न होगा। 16 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सूर्य देव और छठ मईया के जयकारे के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुखिया अजय पासवान, उपेंद्र शर्मा, संजय मिश्रा, अशोक कुमार तिवारी, अमित सागर, अजय कुमार पांडेय, जग्गू घांसी, गोपाल करमाली, भीखम राजभर, रविंद्र राम, रवि दीप, सतीश कुमार, अशोक राम, भोला कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।