सहायक सचिव धनंजय कुमार सिंह के निधन पर जताया दुख
बडकागांव : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय कार्यालय उरीमारी में शोक सभा आयोजित किया गया। शोक सभा में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्र के सहायक सचिव धनंजय कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
शोक व्यक्त करने वाले में मुख्य रूप से डॉ जी आर भगत, सीताराम किस्कू, दिलीप कुमार, कानू मांझी, दिपक विश्वकर्मा, संजय कुमार यादव, टहल गोप, लालू महतो, कंचन मांझी, मो. अली हसन खा, मो. हसन, मनाराम, चंदू जयसवाल, विश्वनाथ मांझी, महादेव बेसरा, मो. गुलाब, भोला रविदास, लखन साव, चरका करमाली, कजरू उरांव, रवि पवरिया, अजय मिश्रा, लालदेव, सुरेंद्र बेसरा,दिपक यादव, रघुपति यादव, सतीश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।