इंडिगो कार क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं
रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की बलकुदरा ओपन कास्ट माइंस पर अपराधियों ने एक खड़ी कार को निशाना बनाते हुए फायरिंग की और भाग निकले। फायरिंग से कार पिछले हिस्से को क्षति पहुंची है। घटना मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जाती है।
वहीं घटना की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार बलकुदरा माइंस की आउसोर्सिंग कंपनी में लगे नये टाटा टिपर ट्रकों की सर्विसिंग के लिए कंपनी के कर्मचारी इंडिगो कार (JH 01 AF 4350) पर पहुंचे। कर्मचारी कार खड़ी कर माइंस की ओर गए। इस दौरान बाइक पर पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों ने खड़ी कार को निशाना बनाते हुए गोलियां दागी और भाग निकले। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
मामले की सूचना पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम, सीसीएल भुरकुंडा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार पाठक, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, बासल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया सहित बासल थाना और भुरकुंडा ओपी से कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक नाइन एमएम जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया है।
मामले एसडीपीओ पतरातू वीरेंद्र राम ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। इधर घटना के बाद से माइंस और आसपास दहशत का माहौल है।